बेदखली कार्रवाई में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

बेदखली कार्रवाई में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

दुर्ग। एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। कोर्ट के आदेश पर घर खाली कराने पहुंची पुलिस और कोर्ट स्टाफ के सामने एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुद पर मिट्टीतेल डालकर आग लगा ली। महिला करीब 95 प्रतिशत तक झुलस गई थी और सात दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद उसकी मौत हो गई।

मृतका की पहचान शबाना निशा उर्फ रानी (उम्र 37 वर्ष) के रूप में हुई है। वह दुर्ग जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरीपारा में किराए के मकान में रह रही थी। यह घटना 22 जनवरी की बताई जा रही है। जिला न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस और कोर्ट स्टाफ मकान खाली कराने पहुंचे थे। इसी दौरान बातचीत के बीच शबाना अचानक घर के अंदर गई और फिर अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की लपटों में घिरी शबाना जब बाहर निकली तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने चादर की मदद से आग बुझाई, लेकिन तब तक वह करीब 95 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी।

उसे पहले जिला अस्पताल और बाद में रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

विवाद की वजह

जानकारी के अनुसार, शबाना निशा बचपन से फेरू राम के मकान में किराए से रह रही थी। वह चाहती थी कि मकान मालिक उसे वही घर बेच दे ताकि वह वहीं रह सके, लेकिन मकान मालिक इसके लिए तैयार नहीं हुआ।

इसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसके बाद मकान मालिक ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें फैसला मकान मालिक के पक्ष में आया। कोर्ट के आदेश के बाद कब्जा दिलाने की कार्रवाई चल रही थी।

राजनीतिक जुड़ाव

शबाना निशा कांग्रेस से जुड़ी हुई थी। वह पिछले दुर्ग नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 28 पचरीपारा से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव भी लड़ चुकी थी। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले से जुड़ी सभी पहलुओं की जांच कर रही है।