भू-माफियाओं के कब्जे से परेशान पार्षद आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठीं

भिलाई। भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुरानी बस्ती कोहका वार्ड-13 की पार्षद अंजू सिन्हा गुरुवार को नगर निगम आयुक्त राजीव पाण्डेय के कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गईं। पार्षद का आरोप है कि उनके वार्ड में लगातार शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, लेकिन नगर निगम प्रशासन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।

पार्षद अंजू सिन्हा ने बताया कि वार्ड क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा नाली पर मलबा डालकर अवैध निर्माण व कब्जे की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में जोन आयुक्त द्वारा निरीक्षण किए जाने के बावजूद अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में दर्जनों शिकायतें नगर निगम में की गईं, लेकिन कार्रवाई न होने से वे मजबूर होकर धरने पर बैठी हैं। पार्षद ने स्पष्ट किया कि जब तक निगम द्वारा भू-माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की जाती, वे आयुक्त कक्ष के बाहर धरने पर बैठी रहेंगी। धरने के दौरान उनके साथ उनके पति भी मौजूद रहे। देर शाम आयुक्त द्वारा भू माफिया के खिलाफ थाने में शिकायत के बाद पार्षद धरना समाप्त की।

