पुराने पैसों की वसूली को लेकर विवाद बना हत्या की वजह, मुख्य आरोपी प्रशांत राव हिरासत में, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

दुर्ग। दुर्ग से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुराने पैसों की वसूली को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई। मामले में सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

दुर्ग पुलिस के अनुसार, यह मामला दिनांक 24 जनवरी 2026 का है। घटना होटल 36 इन, इंदिरा मार्केट, दुर्ग की बताई जा रही है। यहां मृतक ऋषि निर्मलकर के साथ आरोपियों द्वारा पुराने पैसे की वसूली को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद हाथ-मुक्कों से मारपीट की गई। मारपीट में ऋषि निर्मलकर को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना सुपेला से मर्ग डायरी प्राप्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट, गवाहों के बयान और अस्पताल की डेथ समरी के आधार पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया अपराध होना पाया। इसके बाद थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 48/2026 के तहत धारा 103 और 3(5) बीएनएस में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
इस प्रकरण में आरोपी प्रशांत राव (पिता लक्ष्मण राव) को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। वहीं बाकी आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। पुलिस का कहना है कि मामला विवेचनाधीन है और वैधानिक कार्रवाई तेजी से की जा रही है।
फिलहाल दुर्ग पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।
