शासकीय डॉक्टर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 20 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। शासकीय चिकित्सक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित से रकम लेने के बाद न तो नौकरी दिलवाई और न ही पूरी राशि वापस की।

मामला 29 अगस्त 2025 का है। प्रार्थी सचिन मालगी ने थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में शिकायत दर्ज कराई थी कि विकास चंद्राकर नामक व्यक्ति ने उसे शासकीय डॉक्टर की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाकर कुल 20 लाख रुपये ले लिए। लंबे समय तक इंतजार के बावजूद जब न नौकरी लगी और न पैसे लौटाए गए, तब पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।

पुलिस जांच में आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को तलब कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि मई 2023 में उसने नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख रुपये लिए थे। बाद में 8 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में वापस किए गए, जबकि शेष 13 लाख रुपये के लिए दो चेक दिए गए।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने जानबूझकर अपने बैंक खाते में पे-ऑप्शन सक्रिय नहीं कराया, जिससे चेक का भुगतान नहीं हो सके। इसे धोखाधड़ी की स्पष्ट मंशा मानते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की।
आरोपी का नाम व पता :
विकास चंद्राकर, पिता – गिरधारी लाल चंद्राकर, उम्र – 39 वर्ष,निवासी – मकान नंबर 01, विवेक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, त्रिमूर्ति कॉलोनी के पास, जिला – महासमुंद (छ.ग.)
