SDM के सामने चला अश्लील डांस, वीडियो वायरल होते ही सस्पेंड, 4 आरोपी गिरफ्तार

SDM के सामने चला अश्लील डांस, वीडियो वायरल होते ही सस्पेंड, 4 आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद। जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के ग्राम उरमाल से प्रशासन को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां आयोजित एक ओपेरा कार्यक्रम में खुलेआम अश्लील डांस कराया गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

सबसे गंभीर बात यह रही कि यह कार्यक्रम राजिम के एसडीएम तुलसी दास मरकाम की मौजूदगी में चल रहा था। मंच पर आपत्तिजनक नृत्य हो रहा था और दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद थी, लेकिन प्रशासन की ओर से इसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की गई।

वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर ने एसडीएम तुलसी दास मरकाम को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया और पूरे मामले में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस आयोजन से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर अश्लीलता फैलाने और सार्वजनिक शांति भंग करने के तहत मामला दर्ज किया गया है।