दारगांव में पैरावट में लगी आग, दमकल टीम ने समय रहते पाया काबू

दारगांव में पैरावट में लगी आग, दमकल टीम ने समय रहते पाया काबू

दुर्ग। धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम दारगांव में शुक्रवार तड़के एक मकान के अंदर रखे पैरावट में आग लग गई। घटना 8 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे की है। आग की सूचना मिलते ही दुर्ग अग्निशमन कार्यालय से एक दमकल टीम तुरंत मौके के लिए रवाना की गई।

दमकल कर्मियों ने पहुंचते ही पानी की बौछार कर आग पर नियंत्रण का प्रयास शुरू किया। कई गाड़ी पानी का उपयोग कर आग को पूरी तरह काबू में कर लिया गया। समय रहते कार्रवाई होने से आग आसपास के घरों तक फैलने से बच गई और बड़ा नुकसान टल गया।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या अन्य नुकसान की सूचना नहीं है।

जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में दल प्रभारी भगवती बंजारे सहित अग्निशमन कर्मचारी उमाशंकर, कुलेश, पराग, शैलेंद्र, नितिन और तामेश्वर शामिल रहे। टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और स्थिति को पूरी तरह सुरक्षित बनाया।