बल्लारी में बैनर विवाद से हिंसा, एक की मौत, भाजपा विधायक जनार्दन रेड्डी समेत 11 पर FIR

बल्लारी में बैनर विवाद से हिंसा, एक की मौत, भाजपा विधायक जनार्दन रेड्डी समेत 11 पर FIR

कर्नाटक के बल्लारी में गुरुवार को हुए हिंसक टकराव के मामले में भाजपा विधायक जनार्दन रेड्डी समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

यह विवाद बैनर लगाने को लेकर शुरू हुआ था। बताया गया कि कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी और भाजपा विधायक जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है और एहतियाती कदम उठाए गए हैं ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को हथियार लहराते और हवाई फायरिंग करते हुए देखा गया। इसी आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई। शुक्रवार को पुलिस ने भाजपा विधायक जनार्दन रेड्डी, पूर्व मंत्री और भाजपा नेता श्रीरामुलु, शेखर, अलिखन, सोमशेखर रेड्डी समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी पर हिंसा भड़काने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।