विधायक ललित चंद्राकर ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

विधायक ललित चंद्राकर ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर बुधवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया। विधायक ने स्कूल परिसर में आयोजित साइंस मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जहां छात्राओं द्वारा तैयार किए गए कई मॉडल देख वे प्रभावित हुए।

इस अवसर पर विद्यालय निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले दानवीर स्वर्गीय दाऊ सैनजीत हिरवानी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। उपस्थित अतिथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि यह दिन विद्यालय परिवार के लिए ऐतिहासिक है। जिन लोगों ने उस दौर में शिक्षा के महत्व को समझकर अपनी भूमि स्कूल निर्माण के लिए दान की, उनके योगदान की बदौलत आज यहां से पढ़े अनेक छात्र-छात्राएं बड़े पदों पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा वही साधन है, जो जीवन के हर मुकाम तक पहुंचने की ताकत देती है।

उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने का मंच होता है। साइंस मॉडल प्रदर्शनी बच्चों की जिज्ञासा और रचनात्मक सोच का प्रमाण है। पुरस्कार वितरण के दौरान विधायक ने छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही शिक्षकों को बेहतर शिक्षा और संस्कार देने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय परिवार की मांग पर विधायक ने शाला परिसर में डोम शेड निर्माण की घोषणा भी की। कार्यक्रम में उतई नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती साहू, मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं, नगरवासी और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। समारोह के अंत में प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना की गई।