CGST रिश्वत कांड: 70 लाख की घूस लेते CBI ने IRS अधिकारी सहित 5 आरोपी को किया गिरफ्तार, 1.60 करोड़ नकद बरामद



झांसी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने झांसी सीजीएसटी कार्यालय में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में एक IRS (C&IT) अधिकारी, दो अधीक्षकों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत कथित रूप से उप आयुक्त के कहने पर ली जा रही थी।

CBI के अनुसार, जाल बिछाकर दो अधीक्षकों को 70 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस पूरे प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उप आयुक्त, दोनों अधीक्षक, एक अधिवक्ता और एक निजी कंपनी का मालिक शामिल है। छापेमारी के बाद CBI ने आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान लगभग 90 लाख रुपये नकद, कई संपत्ति दस्तावेज, आभूषण और सोना-चांदी बरामद किए गए हैं।

एजेंसी के मुताबिक तलाशी अभियान अभी जारी है और अब तक कुल लगभग 1.60 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं। साथ ही लेन-देन और संपत्ति से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं। CBI आरोपियों के नेटवर्क, धन के स्रोत और भ्रष्टाचार से जुड़ी अन्य कड़ियों की जांच में जुटी है। एजेंसी का कहना है कि बरामद सामग्री की फॉरेंसिक जांच और वित्तीय ऑडिट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं: 1. प्रभा भंडारी (आईआरएस-सी एंड आईटी 2016), उपायुक्त; सीजीएसटी, झांसी में तैनात; 2. अनिल तिवारी, अधीक्षक; सीजीएसटी, झांसी में तैनात; 3. अजय कुमार शर्मा, अधीक्षक; सीजीएसटी, झांसी में तैनात; 4. राजू मंगतानी, जय दुर्गा हार्डवेयर के मालिक (निजी व्यक्ति); 5. नरेश कुमार गुप्ता, अधिवक्ता; (निजी व्यक्ति)।

