6 करोड़ के गांजे से भरा ट्रक जब्त, तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार



बलरामपुर। जिले की पुलिस ने सूखे नशे के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी से भरे ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ा है। यह कार्रवाई बसंतपुर थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस ने ट्रक से लगभग 6 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है और तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर 28 दिसंबर की रात सरहदी इलाके में पुलिस टीम ने ट्रक क्रमांक RJ 32 GE 0960 को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक में भरे नारियल भूसी के नीचे गांजा के 40 पैकेट छिपाकर रखे मिले। जब्त गांजे का कुल वजन 1198.460 किलोग्राम बताया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 5 करोड़ 99 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं तस्करी में प्रयुक्त ट्रक की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमरीश कुमार (23 वर्ष) और मनीष कुमार (20 वर्ष) बताए गए हैं, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। आरोपी गांजा ओडिशा से राजस्थान लेकर जा रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 228/2025 दर्ज करते हुए धारा 20(बी)(ii)(C) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम किया है और आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। एसपी वैभव बैंकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे नेटवर्क पर “एंड टू एंड” कार्रवाई की जाएगी और सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।

