दुर्ग पुलिस को त्रिनयन ऐप से मिली बड़ी सफलता: मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, 40 हजार का माल बरामद

दुर्ग पुलिस को त्रिनयन ऐप से मिली बड़ी सफलता: मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, 40 हजार का माल बरामद

भिलाई। थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दुर्ग पुलिस की त्रिनयन ऐप की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली। पुलिस ने आरोपियों से 6 मोबाइल फोन, 2 ईयर बड्स सहित करीब 40 हजार रुपये का चोरी किया गया सामान बरामद किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

मामला ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज स्थित “सीजी मोबाइल” दुकान का है। प्रार्थी रॉकीराज मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 जुलाई 2025 की रात दुकान बंद कर घर जाने के बाद अगले दिन सुबह उन्हें सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि दुकान से कीपैड मोबाइल, ईयर बड्स, नोट कटिंग मशीन और दराज में रखी नकदी सहित लगभग 40 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया है।

रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 261/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खुर्सीपार के पास एक युवक कीपैड मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी कुलदीप कौशिक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी विराज निर्मलकर के साथ मिलकर मोबाइल दुकान में चोरी करने की बात कबूल की। दोनों आरोपियों से 6 कीपैड मोबाइल और 2 ईयर बड्स जब्त किए गए। आरोपियों ने नकदी रकम खाने-पीने में खर्च करना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. कुलदीप कौशिक, उम्र 23 वर्ष, निवासी खुर्सीपार

  2. विराज निर्मलकर, उम्र 18 वर्ष, निवासी नंगईया पारा, खुर्सीपार