दुर्ग में तेज रफ्तार हाईवा ने 64 वर्षीय महिला को रौंदा, आरोपी हाईवा चालक गिरफ्तार


दुर्ग। सड़क हादसे में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। थाना पुलगांव क्षेत्र अंतर्गत पुलगांव चौक में तेज रफ्तार हाईवा वाहन की टक्कर से 64 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना 26 दिसंबर 2025 की सुबह हुई, जब मृतिका उत्तरा हरमुख पिता गोविंद हरमुख, निवासी ग्राम कोलिहापुरी वार्ड नंबर 11, दुर्गा मंदिर के पास, ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थीं।

इसी दौरान राजनांदगांव की ओर से आ रहे हाईवा वाहन क्रमांक CG 07 CT 8931 के चालक ने भीड़भाड़ वाले पुलगांव चौक में वाहन को तेज और खतरनाक तरीके से चलाते हुए महिला को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला सड़क पर गिर गई और वाहन चालक उन्हें घसीटते हुए करीब 20 मीटर तक ले गया। हादसे में महिला का शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला। मामले में पुलिस ने मर्ग क्रमांक 123/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में चालक की लापरवाही और खतरनाक ड्राइविंग पाए जाने पर धारा 105 बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान हाईवा वाहन के चालक पुकेश्वर हरमुख, निवासी ग्राम पीसेगांव, को घटना का जिम्मेदार पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया।

