पुलगांव सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन से टक्कर, युवक की मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार

पुलगांव सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन से टक्कर, युवक की मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार

दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जलाराम वाटिका के सामने मेन रोड का है।

पुलिस के मुताबिक, 16 दिसंबर की शाम करीब 7:30 बजे उपेंद्र साहू अपने साथी चंद्रशेखर यादव के साथ साइकिल से दुर्ग की ओर जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से आ रहे वाहन क्रमांक सीजी 07 सीडब्ल्यू 1128 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए साइकिल को टक्कर मार दी।

हादसे में चंद्रशेखर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के समय सड़क पर भारी भीड़ थी, इसके बावजूद चालक ने गति कम नहीं की।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 639/25, धारा 105(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी चालक श्यामलाल कोसरे, उम्र 26 वर्ष, निवासी खमरिया भाटा जुनवानी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दुर्घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है।

आरोपी को 17 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।