कपड़ा रंगने वाले केमिकल से रंगा जा रहा भुना चना, 30 टन माल जब्त

कपड़ा रंगने वाले केमिकल से रंगा जा रहा भुना चना, 30 टन माल जब्त

गोरखपुर। मिलावटखोर अब भुने चने तक को नहीं छोड़ रहे। ज्यादा पीला और आकर्षक दिखाने के लिए भुने चने में कपड़ा रंगने वाला प्रतिबंधित केमिकल औरामाइन मिलाया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 टन भुना चना जब्त किया है।

सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने राजघाट थाना क्षेत्र के लालडिग्गी स्थित मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स पर छापा मारा। यहां 750 बोरियों में रखा करीब तीस टन भुना चना बरामद हुआ। जब्त चने की कीमत 18 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। जांच में सामने आया कि 400 बोरी चना मध्य प्रदेश से और 350 बोरी चना छत्तीसगढ़ से मंगाया गया था। विभाग ने मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स साहबगंज गीता प्रेस, मध्य प्रदेश के कटनी स्थित श्रीराम दाल इंडस्ट्रीज और छत्तीसगढ़ के एसवीजी पल्सेज बलूटा बाजार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में भुने चने की मिलावट की शिकायतें मिल रही थीं। टीम लगातार निगरानी कर रही थी। जैसे ही बड़ी खेप आने की पुष्टि हुई, तत्काल छापा मारा गया। मोबाइल लैब फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स में जांच के दौरान चने में औरामाइन केमिकल की पुष्टि हुई। यह प्रतिबंधित और अत्यंत जहरीला रसायन है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।