भिलाई में फिर चाकूबाजी, सतनाम नगर में युवक पर हमला, हालत गंभीर

भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई से एक बार फिर आपराधिक घटना सामने आई है। छावनी थाना क्षेत्र के सतनाम नगर में अज्ञात युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां उसका उपचार जारी है। घायल युवक के परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत छावनी थाना में दर्ज कराई है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



