बीबीबी इंफ्रा कंपनी में काॅपर केबल चोरी केस के दो फरार आरोपी कोर्ट में सरेंडर, पुलिस ने रिमांड पर लिया

दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र में बीबीबी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, रसमड़ा में हुई कापर केबल चोरी के मामले में दो फरार आरोपी आखिर पुलिस की पकड़ में आ गए। लगातार दबाव और छापेमारी के बाद लोमन धनकर और नारायण ढीमर नेवई से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

यह मामला 1 नवंबर 2025 का है। कंपनी के स्टोर से करीब 100 मीटर कापर केबल चोरी हुई थी, जिसकी कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई गई थी। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की और अब तक सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। उनसे करीब बारह लाख रुपये की चोरी गई सामग्री भी बरामद हुई है।

फरार चल रहे दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस से बचते फिर रहे थे। टीम लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही थी। दबाव बढ़ा तो दोनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने रिमांड लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने चोरी में शामिल होने की बात कबूल की। उनके पास से केबल काटने में इस्तेमाल किया गया कटर भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- लोमन धनकर, 28 वर्ष, नेवई बस्ती
- नारायण ढीमर, 25 वर्ष, नेवई बस्ती


