छिंदवाड़ा में छिपा बैठा था लूट का आरोपी, 5 साल बाद पुलिस ने दबोचा, अब तक 4 गिरफ्तार

छिंदवाड़ा में छिपा बैठा था लूट का आरोपी, 5 साल बाद पुलिस ने दबोचा, अब तक 4 गिरफ्तार

दुर्ग। पुलगांव पुलिस ने पांच साल पुराने लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी अरमान खान को आखिर पकड़ लिया। अरमान 2020 की उस वारदात का हिस्सा था, जिसमें चार लोगों ने महमरा कॉलेज के पास सड़क किनारे बकरियां चरा रहे एक वृद्ध से मारपीट कर उसकी दो बकरियां लूट ली थीं। घटना के तुरंत बाद तीन आरोपी जेल पहुंच गए, लेकिन अरमान ऑटो लेकर फरार हो गया था।

पुलिस के अनुसार अरमान पकड़ से बचने के लिए दुर्ग छोड़कर छिंदवाड़ा में जा बसा था। पुलिस को जब इनपुट मिला कि वह वहां ऑटो चलाता है, तो पुलगांव थाना और अंजोरा चौकी की टीम छिंदवाड़ा रवाना हुई। बस स्टैंड और आसपास के इलाकों में पता तलाश के बाद टीम ने अरमान को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया और बताया कि वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो पुरानी भिलाई थाने में एक एक्सीडेंट केस में पहले ही जप्त हो चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

आरोपी:- अरमान खान 27 वर्ष बैल बाजार छिंदवाड़ा