भिलाई नगर विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण का कलेक्टर श्री सिंह ने किया निरीक्षण

भिलाई नगर विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण का कलेक्टर श्री सिंह ने किया निरीक्षण

दुर्ग भिलाई नगर विधानसभा के सेक्टर-3, 4, 5, 6 एवं सेक्टर-7 के ऐसे बूथ जहां अपशेंट एवं शिफ्टेड की संख्या ज्यादा है। उक्त बुथों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने आज स्वयं निरीक्षण किया। इस दौरान भिलाई नगर विधानसभा के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा एवं सुपरवाइजर, बूथ के बीएलओ एवं बीएलए भी उपस्थित थे। 

सेक्टर-07 के बूथ 21 के सड़क 35, 36 एवं बूथ 22 के सड़क 31, 33, 34 में कई बिल्डिंग जर्जर स्थिति में हो गए है और वहां आज दिनांक को कोई निवास नहीं करता जिससे वहां के पूर्व निवासी का जिनका वोटर के रूप में नाम आज भी जुड़ा है। निर्वाचन कार्य के इस गहन पुनरीक्षण के दौरान नाम विलोपित किया जाएगा।

इसी प्रकार सेक्टर-6 के बूथ 47, 39, 44 में पूर्व समय में बीएसपी द्वारा कई बैंकों, दूरसंचार विभाग को आबंटित भूमि पर बने बिल्डिंग भी आज के समय में जर्जर स्थिति में पाए गए। जिससे वहां के पूर्व वोटर्स का नाम भी विलोपित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपशेंट और शिफ्टेड वोटर्स की सूची का अवलोकन किया। इसी प्रकार सेक्टर-5 के बूथ 54, सेक्टर-4 के बूथ 67, सेक्टर-3 के बूथ 82 का निरीक्षण किया गया।