सीजी पीएससी टॉपर देवेश साहू का दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने किया सम्मान

दुर्ग। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले धनोरा निवासी देवेश कुमार साहू का शनिवार को दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सम्मान किया। विधायक उनके घर पहुंचे और शाल-अंगवस्त्र भेंट कर बधाई दी।

विधायक ने कहा कि देवेश की उपलब्धि सिर्फ उनके परिवार की नहीं, बल्कि पूरे दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र की खुशी और गर्व का कारण है। उन्होंने बताया कि यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है और इससे पढ़ाई करने वाले छात्रों में नई ऊर्जा आएगी।

इस मौके पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार PSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शी व्यवस्था लागू कर रही है। मेहनत करने वाले युवाओं को उनका हक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय पीएससी में गड़बड़ियों की शिकायतें आम थीं, जबकि अब ईमानदार और योग्य छात्र चयनित हो रहे हैं।
विधायक ने देवेश की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का उल्लेख करते हुए कहा कि वह प्रशासनिक सेवा में पारदर्शिता और संवेदनशील शासन की मिसाल पेश करेंगे। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री दिलीप साहू, उतई मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, जनपद सदस्य जितेंद्र टंडन, फत्ते लाल वर्मा, प्रवीण यदु, पूर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे और परिवार के सदस्य मौजूद थे।