दुर्ग में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने सुविधा हॉस्पिटल पर लगाया गंभीर आरोप

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दर्दनाक खबर आई है। जामुल स्थित सुविधा हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद जरूरत से ज्यादा खून चढ़ाने की वजह से महिला की जान चली गई।

जानकारी के मुताबिक, महिला का प्रसव ऑपरेशन सुविधा हॉस्पिटल में किया गया था और शुरुआत में सब कुछ सामान्य था। लेकिन तीन दिन बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने खून की कमी बताई और कई यूनिट ब्लड चढ़ा दिया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने खून की मात्रा का सही अंदाजा नहीं लगाया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि परिजनों को मौत की सूचना दिए बिना अस्पताल प्रशासन ने सीधे पुलिस को खबर कर दी। इससे परिवार में गुस्सा फैल गया। गुस्साए परिजन अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे और डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जामुल पुलिस ने सीएमएचओ को पत्र लिखकर मेडिकल जांच टीम गठित करने की सिफारिश की है। फिलहाल जांच जारी है और परिजन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।
