दीपावली पर 34 असामाजिक तत्वों पर दुर्ग पुलिस ने की कार्रवाई, 552 गुंडा-निगरानी बदमाशों को दी गई हिदायत

दीपावली पर 34 असामाजिक तत्वों पर दुर्ग पुलिस ने की कार्रवाई, 552 गुंडा-निगरानी बदमाशों को दी गई हिदायत

दुर्ग। दीपावली पर्व के दौरान जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्ग पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की गई है।

त्यौहार के दौरान उपद्रव की आशंका को देखते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कुल 552 गुंडा और निगरानी बदमाशों की जांच कर उन्हें हिदायत दी। साथ ही, जो लोग पुलिस की समझाइश के बावजूद सुधार के लिए तैयार नहीं थे, उनके खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान थाना पुलगांव में 15, चौकी नगपुरा में 5, चौकी जेवरा सिरसा में 4, चौकी अंजोरा में 8, थाना छावनी में 1 और थाना वैशालीनगर में 1 असामाजिक तत्व के खिलाफ इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया। कुल मिलाकर 34 असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि दीपावली और आगामी त्योहारों के दौरान शांति भंग करने वालों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और ज़रूरत पड़ने पर बाउंड ओवर की कार्रवाई भी की जाएगी।