पीएम आवास योजना मोर मकान-मोर आस की अंतिम सूची जारी, पात्र–अपात्र नाम निगम कार्यालय में चस्पा

दुर्ग। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक ‘मोर मकान-मोर आस’ के अंतर्गत दावा-आपत्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अंतिम पात्र और अपात्र लाभार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। नगर पालिक निगम दुर्ग ने जानकारी दी कि यह सूची निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.municipalcorporationdurg.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा सूची की प्रतियां नगर निगम मुख्यालय और डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में भी चस्पा की गई हैं। निगम प्रशासन ने बताया कि जिन आवेदकों ने इस योजना के तहत आवेदन किया था, वे अपने नाम की स्थिति वेबसाइट या निगम कार्यालय में जाकर देख सकते हैं। अंतिम सूची जारी होने के बाद अब पात्र लाभार्थियों को योजना की अगली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।