दीपावली और छठ पर्व पर कानून-व्यवस्था को लेकर दुर्ग पुलिस की समीक्षा बैठक

दीपावली और छठ पर्व पर कानून-व्यवस्था को लेकर दुर्ग पुलिस की समीक्षा बैठक

दुर्ग। दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्म (भापुसे) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भापुसे) ने आज पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना/चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में आगामी दीपावली और छठ पर्व के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष चर्चा की गई।

बैठक में नौ एजेंडा बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। आईजी ने अपराध विवेचना में ‘त्रिनयन’ और ‘सशक्त’ एप के प्रभावी उपयोग के निर्देश दिए। वहीं एसएसपी विजय अग्रवाल ने गुंडा और निगरानी बदमाशों पर सख्त निगरानी रखने और उनके खिलाफ बाउंड ओवर व संपत्ति जप्ती की कार्यवाही तेज करने को कहा। थाना क्षेत्रों में बीट प्रणाली को और प्रभावी बनाने, प्रत्येक बीट में प्रभारी और सहायक प्रभारी की जिम्मेदारी तय करने तथा उनके मोबाइल नंबरों को वाल पेंटिंग के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में लंबित अपराधों और मर्ग प्रकरणों की समीक्षा भी की गई। जिन थानों में मामलों का निराकरण समय पर नहीं हो रहा है, उनके प्रभारी अधिकारियों को चेतावनी दी गई। एसएसपी ने कहा कि महिला अपराधों की विवेचना संवेदनशीलता और तत्परता से की जाए, और सायबर फ्रॉड, नशे के कारोबार, अवैध संपत्ति जप्ती जैसी कार्रवाइयों को मिशन मोड में पूरा किया जाए। त्योहारों के दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ने को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को संध्या समय विशेष गश्त, दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की समझाइश, और जुआ-सट्टे पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में एएसपी शहर सुखनंदन राठौर, एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा, एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा, एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू पदमश्री तंवर सहित सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे।