भिलाई में कुर्की कार्रवाई के बाद बकाया राशि जमा

भिलाई नगर। जोन 4 शिवाजी नगर क्षेत्रांतर्गत वार्ड 40 छावनी क्षेत्र में स्थित रामाधार सिंह के दुकान का संपत्ति कर राशि रु 69781/- जमा नहीं किए जाने के कारण कुर्की कि कार्यवाही कर दिनांक 7/10/25 दुकान सील बंद निगम द्वारा किया गया था ।
रामाधार सिंह द्वारा दिनांक 9/10/25 को दुकान का बकाया संपत्तिकर राशि रु 82051/- निगम कोष में जमा कर रसीद प्रस्तुत किया गया है । सहायक राजस्व अधिकारी एवं टीम द्वारा मौके पर उपस्थित होकर पंचनामा पश्चात दुकान पर लगे सील को खुलवाकर दुकान स्वामी को सुपुर्द किया गया है।
इस तरह की कार्रवाई से बचने हेतु नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त की ओर से अपील है कि सभी अपना बकाया संपत्तिकर एवं जलकर राशि कार्यवाही के पूर्व जमा करें । निगम के संपत्ति कर एवं जलकर बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गई है। कुर्की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, अतः बचाव हेतु निगम कोष में राशि जमा करें।