वाहन चेकिंग के दौरान पूर्व सरपंच और साथी ने की बदंगई, थाने ले जाकर पुलिस ने की पिटाई

वाहन चेकिंग के दौरान पूर्व सरपंच और साथी ने की बदंगई, थाने ले जाकर पुलिस ने की पिटाई

बिलासपुर। तारबाहर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पूर्व सरपंच और उसके साथी ने पुलिस जवानों से बदसलूकी की। दोनों शराब के नशे में पुलिसकर्मियों पर धौंस जमाने लगे। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने उन्हें पकड़कर थाने लाकर पिटाई की और बाद में कोर्ट में पेश किया।  

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात श्रीकांत वर्मा मार्ग पर एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान लिंगियाडीह के पूर्व सरपंच अनिल राठौर अपने साथी प्रतीक तिवारी के साथ वहां से गुजरा। पुलिस ने गाड़ी रोककर पूछताछ की तो वे नाराज हो गए और बहस करने लगे।  आरोप है कि शराब के नशे में दोनों ने पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की और झूमाझटकी की। जब समझाने के बावजूद वे नहीं माने, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। थाने पहुंचकर भी पूर्व सरपंच ने अपनी पहुंच का धौंस दिखाया और धमकियां दीं।  इससे नाराज पुलिसकर्मियों ने दोनों की पिटाई की। रविवार को उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया। 

आरोपियों के नाम

  1. अनिल राठौर, पूर्व सरपंच, लिंगियाडीह  
  2. प्रतीक तिवारी