सरकारी स्कूल में बर्थडे पार्टी के दौरान युवक की हत्या

सरकारी स्कूल में बर्थडे पार्टी के दौरान युवक की हत्या
मृतक

भिलाई । नेवई थाना क्षेत्र के एचएससीएल कॉलोनी में जन्मदिन की खुशियां खून से रंग गईं। देर रात सरकारी स्कूल परिसर में बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि पांच युवकों ने मिलकर 22 वर्षीय रोहन ठाकुर उर्फ मंकी ग्राम सुरदुंग जिला बालोद की ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच कुछ युवक दीवार फांदकर स्कूल परिसर में पहुंचे थे। जन्मदिन का केक काटने के बाद रोहन का अन्य युवकों से झगड़ा हुआ। देखते ही देखते विवाद हिंसा में बदल गया और युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर ईंट-पत्थर मारने से रोहन की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही एएसपी भिलाई-दुर्ग शहर सुखनंदन राठौर, सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी और थाना प्रभारी कमलभान सिंह सेंगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दो अपचारी बालकों सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं एक अपचारी बालक सहित दो आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।