संत कबीर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

संत कबीर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

भिलाई। संत कबीर पब्लिक स्कूल जी केबिन चरोदा में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूरज साहू संयोजक, रेड ड्राप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़, विशेष अतिथि रामकुमार साहू सह सचिव जिला साहू संघ भिलाई नगर, अतिथि महिमा नेताम, भावना पटेल, याशिका कश्यप रहे। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने अपने अपने क्लास के टीचर की तरह वेश -भूषा धारण किए थे और उनके द्वारा कैसे बच्चों को पाठ पढ़ाएं करते हैं, वह भी नकल कर बताए, गीत, गाना, कविता, पोयम सुना कर बताएं।

सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती माता, डॉक्टर सर्व पल्ली राधाकृष्णन, संत कबीर के तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर तिलक लगा कर, अगरबत्ती जला कर आरती कर के कार्यक्रम का शुभारंभ  किए। तत्पश्चात   अतिथियों के आगमन पर स्वागत गीत गाने के बाद बैच लगा कर पुष्प गुच्छ से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् याशिका कश्यप, महिमा नेताम, भावना पटेल, किरण यादव, दिव्या थापा, संतोषी नेताम, प्रिंसिपल श्रीमती मोनाली पाल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल एवं सभी शिक्षक के साथ अतिथियों का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन  दया दास साहू संचालक संत कबीर पब्लिक स्कूल एवं आभार प्रदर्शन मोनाली पाल मैम ने किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चे उपस्थित रहे। साथ ही महिमा नेताम ने कहा कि शिक्षक और सड़क एक स्थान पर रहते हैं और बच्चे उनसे आगे बढ़ते रहते हैं, इसी प्रकार से रामकुमार साहू ने बताया कि डॉक्टर सर्व पल्ली राधाकृष्णन जी पहले एक शिक्षक थे और बाद में भारत के उपराष्ट्रपति बने, फिर देश के राष्ट्रपति बने जिनको आज भी एक शिक्षक के तौर पर याद किया जाता हैं। मुख्य अतिथि सूरज साहू ने कहा कि बच्चों को शिक्षक पढ़ाई के साथ साथ जीवन जीने की कला व संस्कार भी सीखाते रहते है।