चायनीज खाने गए दो युवकों में विवाद, सिलेंडर से सिर कुचलकर हत्या

चायनीज खाने गए दो युवकों में विवाद, सिलेंडर से सिर कुचलकर हत्या

दुर्ग। प्रदेश में लगातार हत्या और चाकूबाजी जैसी वारदातें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी वार्ड में एक युवक ने अपने साथी की सिलेंडर से सिर कुचलकर हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक नशे की हालत में चायनीज खाने के लिए गए थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दुकान में रखा गैस सिलेंडर उठाकर साथी के सिर पर पटक दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।