आर्मी जवान के साथ दुर्ग पुलिस के कर्मियों ने की बदसलूकी, SP को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग

दुर्ग। जिले के ग्राम मचांदूर में निषाद परिवार से मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोपियों और उनके साथ खड़े पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल ने स्पष्ट कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज़ होगा। आर्मी जवान के साथ दुर्ग पुलिस के कर्मियों द्वारा बदसलूकी किए जाने का वीडियो भी वायरल हुआ है।

बजरंग दल विभाग संयोजक रवि निगम ने आरोप लगाया कि मचांदूर निवासी नेहा निषाद पति दिनेश निषाद और उनके परिवार के साथ गांव के असलम खान, नवाब खान और महमूद खान ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान शराब के नशे में दो पुलिसकर्मी भी मारपीट और गाली-गलौज में शामिल रहे। इनमें से एक वर्दी में और दूसरा सिविल ड्रेस में था। पीड़िता का बेटा कौशल निषाद, जो भारतीय सेना में जवान है, उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।

ज्ञापन में बजरंग दल ने आरोप लगाया कि ये लोग गांव में लगातार हुड़दंग और दबंगई करते हैं और गौतस्करी जैसे मामलों में भी लिप्त हैं। ग्राम की शासकीय भूमि पर अवैध गुंबद निर्माण की बात भी सामने आई है। साथ ही, इनकी पहचान पर संदेह जताते हुए इन्हें रोहिंग्या या बांग्लादेशी होने की जांच की मांग की गई है। प्रदर्शन का नेतृत्व विभाग संयोजक रवि निगम ने किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रवि भारती, सत्संग प्रमुख इंद्रजीत महाराज, जिला उपाध्यक्ष प्रिंस राजपूत, संगठन प्रभारी ईश्वर गुप्ता, सह मंत्री ऋतिक सोनी, समेत सैकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।