गणेश उत्सव में गुंडागर्दी पर पुलिस की सख्ती, 8 आरोपी धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार

गणेश उत्सव में गुंडागर्दी पर पुलिस की सख्ती, 8 आरोपी धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार

दुर्ग। गणेश उत्सव के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे असामाजिक तत्वों पर दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से धारदार हथियार के साथ कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चाकू बरामद किए गए हैं। सभी पर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।  

दरअसल, गणेश पंडालों में भीड़ के बीच किसी तरह की गंभीर घटना ना हो, इसके लिए पुलिस ने खास रणनीति बनाई थी। पंडालों और आसपास के इलाकों में वर्दीधारी बल के साथ-साथ सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। लगातार निगरानी और चेकिंग के दौरान ये आरोपी पकड़े गए।  कार्रवाई के तहत थाना दुर्ग क्षेत्र में हरनाबांधा रोड पर प्रतीक चतुर्वेदी और नयापारा नदी रोड तिराहा पर सुनील ढीमर चाकू लेकर लोगों को डराते पाए गए। दोनों पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज हुआ।  थाना सुपेला में युवराज सोनी, थाना पद्मनाभपुर में अंकुश नायक, जबकि थाना वैशाली नगर क्षेत्र में कमलेश उर्फ भुरू, गोपी साहू, हर्ष कुमार उर्फ सोनू और एक अपचारी बालक हथियार के साथ पकड़े गए।  पुलिस का कहना है कि उत्सव के दौरान शांति-व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त नजर रखी जाएगी और नशे व गुंडागर्दी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।