आश्रम में लापरवाही से गई मासूम छात्र की जान, भृत्य और अधीक्षक भेजे गए जेल

आश्रम में लापरवाही से गई मासूम छात्र की जान, भृत्य और अधीक्षक भेजे गए जेल

बलरामपुर। जिले के गणेशमोड़ चौकी क्षेत्र में बालक आश्रम जरहाडीह में हुई दर्दनाक घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

31 अगस्त को 10 वर्षीय अभय कच्छप की मौत खेलते समय हुई चोट के कारण हो गई थी। जांच में सामने आया कि आश्रम के भृत्य करमसाय पंडो पेड़ की कटाई कर रहा था। इस दौरान उसकी टांगी से वार लगने पर अभय के पैर में गंभीर चोट आई। अत्यधिक खून बहने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में यह भी पाया गया कि छात्रावास अधीक्षक दिनेश कुमार उस समय मौके पर मौजूद थे, लेकिन बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया। पुलिस ने गवाहों के बयान और घटनास्थल निरीक्षण के बाद दोनों को जिम्मेदार मानते हुए अपराध दर्ज किया। मामले में आरोपी करमसाय पंडो और अधीक्षक दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।