अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, दुर्ग जिला प्रशासन ने ली पंप संचालकों की क्लास

दुर्ग। अब जिले में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर दुर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए प्रतिवेदन के आधार पर प्रशासन ने यह साफ कर दिया कि नियम का सख्ती से पालन होगा। ज्ञात हो कि पंप संचालकों द्वारा कलेक्टर के आदेश के बाद भी बिना हेलमेट के पेट्रोल लोगों को दिया जा रहा था।
बैठक में एडीएम अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि हेलमेट जीवन रक्षक है, बिना हेलमेट पेट्रोल न देने की व्यवस्था लागू की जाए। उन्होंने पंप संचालकों से सहयोग की अपील की। एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सबके समन्वित प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की भूमिका पर भी जोर दिया और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की बात कही। जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने स्पष्ट किया कि दिशा-निर्देशों का पालन हर हाल में किया जाना चाहिए। बैठक में पंप संचालकों ने अपनी समस्याएं भी रखीं, लेकिन अभियान को लागू करने पर सहमति दी। पुलिस अधिकारियों ने पंप संचालकों को कंट्रोल रूम के नंबर दिए और कहा कि किसी भी समस्या पर तत्काल नजदीकी थाने या कंट्रोल रूम को सूचना दें। अब से दुर्ग जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर “हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं” का नियम लागू होगा।