सोलर पंप चोरी का फरार आरोपी सुशील विश्वकर्मा पुलिस गिरफ्त में

सोलर पंप चोरी का फरार आरोपी सुशील विश्वकर्मा पुलिस गिरफ्त में

बलरामपुर-रामानुजगंज। विजयनगर चौकी पुलिस ने सोलर पंप चोरी के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर था।  मामला चौकी विजयनगर थाना रामानुजगंज का है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 114/2025 धारा 303 BNS के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया था।

जांच के दौरान पुलिस ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से चोरी किया गया सोलर पंप बरामद भी हुआ। उसी आरोपी से पूछताछ में सह-आरोपी सुशील विश्वकर्मा का नाम सामने आया था।  सुशील विश्वकर्मा, पिता गिरवर विश्वकर्मा, निवासी त्रिकुण्डा, थाना त्रिकुण्डा, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज, पुलिस की गिरफ्त से लंबे समय से फरार था। मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया।  इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया।