खेदामारा में 3.22 हेक्टेयर पर चल रही अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

खेदामारा में 3.22 हेक्टेयर पर चल रही अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार आज राजस्व और नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों के द्वारा अवैध प्लाटिंग को रोकने बड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की गई। अधिकारियों ने प्लाटिंग स्थल पहुुंचने बनाये गये मार्ग को जेसीबी से गड्ढा खोदकर अवरूद्ध किया गया है। कार्यवाही के संबंध में स्थल पर पंचनामा भी तैयार की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खेदामारा पटवारी हल्का नंबर 11 राजस्व निरीक्षक मंडल जेवरा-सिरसा तहसील व जिला दुर्ग अंतर्गत भूमि स्वामी रानी सती डेवलपर्स पार्टनर विशाल केजरीवाल आ. सुरेश द्वारा खसरा नंबर 61/1, 61/2, 61/3, 64/1, 67/1, 81/1, 86/1, 86/2, 66/1, 66/2 एवं 68/1 अंतर्गत 3.22 हेक्टेयर रकबा पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बने रोड रास्ता को अवरूद्ध कर हटाया गया। यहां पर नाली बनाकर प्लाटिंग स्थल पहुचंने का रास्ता को बाधित किया गया है। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई नगर डिलेश्वर साहू, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री सूर्यभान सिंह ठाकुर और नगर निवेश के अधिकारी अनुप कुमार गढ़े व सजल शर्मा, हल्का पटवारी राजेश देशमुख तथा सूरज जांगडे़, महेश देवांगन और अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।