25.52 लाख की रकम गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

25.52 लाख की रकम गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। थाना नेवई पुलिस ने अमानत में खयानत और धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने लाखों रुपये हड़प लिए थे और रकम का उपयोग गलत तरीके से किया।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी अनिरुद्ध ताम्रकार निवासी जवाहर नगर, दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी आकाश शर्मा निवासी जवाहर नगर, दुर्ग ने अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर उससे 28 दिसंबर 2021 से 5 सितंबर 2022 के बीच अलग-अलग अवसरों पर बड़ी रकम ली। आरोपी ने करीब 25 लाख 52 हजार 886 रुपये अपने खाते में जमा करवाए। आरोप है कि यह रकम न्यूट्रिशन कंपनियों को भुगतान करने की बजाय आरोपी ने गबन कर ली। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और साक्ष्य मिलने पर आरोपी आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर 28 अगस्त 2025 को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना नेवई प्रभारी उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक हेमंत चंदेल और आरक्षक चंदन भास्कर की सराहनीय भूमिका रही।