बोरी में भरकर फेंका शव, अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, महिला समेत तीन गिरफ्तार

बोरी में भरकर फेंका शव, अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, महिला समेत तीन गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में बोरी से बरामद हुई लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या अवैध संबंध के चलते हुई थी। इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

25 अगस्त को खमतराई थाना क्षेत्र के रावाभांठा इलाके में खाली प्लॉट से एक बोरी में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। शव का चेहरा कपड़े से और हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। जांच में सामने आया कि युवक की हत्या धारदार हथियार से वार कर की गई थी। मृतक की पहचान रामा माडे (23 वर्ष), निवासी मलकानगिरी, उड़ीसा के रूप में हुई, जो रावाभांठा स्थित आरआर इंडस्ट्रीज में मजदूरी करता था।

जांच में खुलासा हुआ कि रामा माडे का उसी फैक्ट्री में काम करने वाली सोनम नामक विवाहित महिला से अवैध संबंध था। पूछताछ में सोनम ने कबूल किया कि घटना के दिन वह और रामा उसके घर में थे, तभी उसका पति कृष्णा बंजारे अचानक पहुंच गया। दोनों को उस हालत में देखकर कृष्णा ने लकड़ी के डंडे से रामा पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को छिपाने के लिए सोनम, उसका पति कृष्णा और रिश्तेदार रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम ने मिलकर शव को बोरी में भर दिया और मोटरसाइकिल से ले जाकर रावाभांठा के खाली प्लॉट में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा और शव ले जाने में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।