भिलाई में शराब भट्टी खोलने के नाम पर 7.28 लाख रुपए की ठगी, पुलिस गिरफ्त में फरीद अहमद

भिलाई। शराब भट्टी खोलने के नाम पर 7.28 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को थाना पुरानी भिलाई तीन पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। आरोपी के खिलाफ धारा 319(2),318(4), 351(2),3(5)बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। वहीं दूसरे आरोपियाें की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रिंगनी निवासी प्रार्थी के पुत्र श्रीकांत साहू को आरोपी भवानी शंकर तिवारी व्दारा आबकारी विभाग में अधिकारियों से सिफारिश करके इनकी जमीन पर शराब भट्ठी खुलवा दूगां आपको हजारों रुपए महिना आता रहेगा। कहकर झांसा में लेकर प्रार्थी के लड़का श्रीकांत साहू के सेन्ट्रल बैंक आफ इंडियां के खाता से दिनांक 25,26.12. 2024 को भवानी शंकर के दोस्त फरीद की पत्नी निलोफर के खाते में 20,000/- रुपए तथा भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाता से दिनांक 08.01.25 को 15,000/-रूपये कुल 35,000/- रुपए दिया है तथा एक्सीस बैंक खाता से 1,62,000/- रुपए आनलाईन कई किस्तो में एवं 1,67,000/- रूपये नगद भवानी शंकर तिवारी को दिया गया है। प्रार्थी की जमीन पर शराब भटटी खोलवाने के नाम पर लालच देकर सभी लोगों ने मिलकर धोखाधडी कर 7,28,000/- रूपये लिए है। रकम मांगने पर मैं गुण्डा बदमाश हूं। आपको मरवा दूगां कहकर धमकी देता है, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। शेष आरोपीयो की पता तलाश जारी है।
नाम आरोपी:- फरीद अहमद पता चरोदा बस्ती नेहरू चौक भिलाई 3 थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग