जन्माष्टमी पर तेज आवाज में बज रहे डीजे पर पुलिस की कार्रवाई, भिलाई में 3 वाहन जब्त

जन्माष्टमी पर तेज आवाज में बज रहे डीजे पर पुलिस की कार्रवाई, भिलाई में 3 वाहन जब्त

दुर्ग। जन्माष्टमी पर्व पर दुर्ग पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। थाना सुपेला और जामुल पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन डीजे वाहन जब्त किए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त की रात संजय नगर कृष्णा डेयरी के पास दही हांडी लूट कार्यक्रम के दौरान बिना अनुमति डीजे बजाया जा रहा था। डीजे संचालक टिकेश्वर कुमार साहू निवासी आर्य नगर कोहका को पुलिस ने पकड़कर कोलाहल अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

इसी तरह जामुल थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड और दुर्गा मंदिर जामुल में मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान राजकुमार वर्मा और नूर मोहम्मद तेज आवाज में डीजे बजाते हुए पकड़े गए। दोनों पर कोलाहल अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।