शराब पिलाने के बहाने बुलाकर कर दी हत्या, जमीन में दफनाया था लाश, आरोपी गिरफ्तार

शराब पिलाने के बहाने बुलाकर कर दी हत्या,  जमीन में दफनाया था लाश, आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी- संतोष खैरवार पिता राजबली खैरवार, उम्र 28 वर्ष, निवासी पेंडारी, थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर

बलरामपुर। थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस ने शराब पीलाने के बहाने बुलाकर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी के खिलाफ धारा 103 238 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 18/08/2025 को प्रार्थी जीत लाल खरवार पिता मंगरु खरवार ग्राम पंडरी ने थाना रघुनाथनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल दिनांक 17.8.2025 को इसका पिता अपने घर में था तभी गांव का संतोष कुमार खरवार आया और जबरन दारु पीने के लिए अपने साथ में लेकर चला गया। दिन भर साथ में दारू पिलाया और रात में अपने घर में सुलाया था। दिनांक 18/08/2025 को मंगरु राम खरवार का बेटा प्रार्थी जीत लाल खरवार ने देखा कि संतोष खरवार के घर के बाजू में कुछ नया मिट्टी खोदाया हुआ है और संतोष कुमार के घर से वहां तक किसी को घसीटने का निशान दिख रहा है। सूचना पर गांव वालों को इकट्ठा करके शंकावस कुछ मिट्टी हटाकर देखें तो एक व्यक्ति का हाथ दिखा। जिसको देखकर प्रार्थी पहचान गया कि वह प्रार्थी के पिता मंगरु राम का हाथ है। उसके बाद आरोपी संतोष खरवार से पूछताछ करने पर गाली गलौज करने लगा। बाद में संतोष खरवार से पूछताछ करने पर शराब के नशे में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर देना स्वीकार किया है। 

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना रघुनाथनगर में अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 103 238 बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में मृतक का शव पंचनामा कराया गया है। विवेचना दौरान आरोपी संतोष खैरवार पिता राजबली खैरवार, उम्र 28 वर्ष, निवासी पेंडारी, थाना रघुनाथनगर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या करने का जुर्म कबूल किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी- संतोष खैरवार पिता राजबली खैरवार, उम्र 28 वर्ष, निवासी पेंडारी, थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर