सड़कों पर घुमंतू पशुओं के कारण लगातार दुर्घटनाएं-राजू गुप्ता

भिलाई। शिव सेना यूबीटी के भिलाई जिला प्रमुख राजू गुप्ता ने कहा कि लगातार प्रदेश में हो रही मवेशियों की दर्दनाक मौतों से प्रशासन गंभीर नहीं दिख रही है। शहर की सड़कों में बड़ी संख्या में बेलगाम गाय, बैल व बछड़े घूम रहे हैं। सड़कों पर घुमंतू पशुओं के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। नेशनल हाइवे और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मवेशियों के जमावड़ा से राष्ट्रीय मार्गों में रूकावट नहीं बल्कि जानमाल का भी नुकसान हो रहा है।
सड़कों पर घूमने वाले पशुओं की रोकथाम के लिए नगर निगम प्रशासन घूमंतू पशुओं की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है लेकिन यह अभियान पर्याप्त साबित नहीं हो रहा। भीड़ भाड़ वाले इलाकों के अलावा जीई रोड़ स्टेट हाइवे पर चलने वाले हजारों वाहन चालकों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि सप्ताह भर पूर्व ही मुख्यमंत्री बिष्णु देव साय ने सड़कों पर घुमंतू पशुओं की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये थे।