फर्जी लोन स्कैम: 15 लाख की ठगी करने वाली महिला ठग नेमा गोस्वामी गिरफ्तार, सुपेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

फर्जी लोन स्कैम: 15 लाख की ठगी करने वाली महिला ठग नेमा गोस्वामी गिरफ्तार, सुपेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

भिलाई। थाना सुपेला पुलिस ने फाइनेंस बैंकों के नाम पर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाली एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला श्रीमती नेमा गोस्वामी, उम्र 55 वर्ष, नेहरू नगर सुपेला निवासी है, जो वर्तमान में रायपुर के मंगल बाजार क्षेत्र में रह रही थी।

महिला आरोपी कम पढ़ी-लिखी घरेलू महिलाओं को टारगेट बनाकर विभिन्न माइक्रोफाइनेंस बैंकों से लोन दिलवाती थी। लोन के नाम पर महिलाओं को यह कहकर बहलाती थी कि किस्त वह खुद भरेगी और उन्हें कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा। वह इलाज, पारिवारिक खर्च और बीमारी का हवाला देकर सहानुभूति बटोरती थी और महिलाओं से नगद रकम खुद ले लेती थी

इस तरह उसने नेबफिन्स लिमिटेड, उज्जीवन बैंक, स्वस्ति बैंक, बंधन बैंक, आशीर्वाद बैंक, बेल स्टार, स्पंदन स्फूर्ति, एक्टिटोश बैंक, आईडीएफसी बैंक, मुथूट फाइनेंस जैसी कई फाइनेंस कंपनियों से महिलाओं के नाम पर लोन निकलवाकर करीब 15 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद रायपुर मंगल बाजार से आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। उसके खिलाफ धारा 318(4) BNS के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।