होटल में घुसकर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट, आदतन अपराधी अरबाज अली गिरफ्तार, कई मामलों में पहले से वांछित

बलरामपुर-रामानुजगंज। चौकी बरियों थाना राजपुर पुलिस ने एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसने होटल में सो रही महिला के साथ मारपीट और अश्लील हरकतें कीं। आरोपी की पहचान अरबाज अली पिता न्यामत अली, उम्र 30 वर्ष, निवासी बिलमा, थाना धौरपुर जिला सरगुजा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ धारा 331, 74, 296, 351(2), 115(2), 69 भा.न्या.सं.के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी अरबाज खान सातिर व बदमाश किस्म का व्यक्ति है उसके विरूद्ध थाना धौरपुर, जिला सरगुजा में (1) अपराध कमांक 28/2020 थारा 294, 506, 323, 307, 147, 149, 34 भादवि० 3 (2) (5) एससी/एसटी एक्ट (2) अपराध क्र. 21/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट (3) अप.क्र. 27/2025 धारा 296, 315(2), 115(2) भा.न्या.सं. पंजीबद्ध है।
घटना 27 जुलाई की रात की है, जब पीड़िता अपने होटल में सो रही थी, उसी दौरान आरोपी होटल के अंदर घुस गया। महिला को अकेला पाकर उसने मारपीट की, गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और छेड़छाड़ की कोशिश की। महिला किसी तरह जान बचाकर भागी और पास स्थित पेट्रोल पंप तक पहुंची। वहां भी आरोपी पीछा करते हुए पहुंचा और पंप में सो रहे कर्मचारियों पर पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ थाना धौरपुर में पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या की कोशिश, एससी/एसटी एक्ट, और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इस संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह एवं उनकी टीम की अहम भूमिका रही।