दुर्ग SDM की कार को मारी टक्कर, BJP कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी, तीन आरोपी भेजे गए जेल

दुर्ग SDM की कार को मारी टक्कर, BJP कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी, तीन आरोपी भेजे गए जेल

दुर्ग। जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के पोटिया चौक पर SDM हितेश पिस्दा की गाड़ी को टक्कर मारकर कुछ युवकों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उनसे धक्का-मुक्की तक कर डाली। ये सभी आरोपी भाजपा से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है, जब SDM हितेश पिस्दा आबकारी भर्ती परीक्षा से संबंधित एक कर्मचारी से मुलाकात करने पद्मनाभपुर क्षेत्र जा रहे थे। उसी दौरान तेज़ रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही एक कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। कार में सवार तीनों युवक राकेश यादव (38 साल), विपिन चावड़ा (45 साल) और मनोज यादव (38 साल) गाड़ी से उतरते ही SDM से उलझ गए और सरेआम बदसलूकी करने लगे। राहगीरों के हस्तक्षेप से मामला बिगड़ने से तो बच गया, लेकिन तीनों युवक लगातार एसडीएम को धमकाते और भाजपा का नाम लेकर खरी-खोटी सुनाते रहे। एसडीएम पिस्दा की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पद्मनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे की जांच और सीएसपी अलेक्जेंडर किरो की निगरानी में मामला दर्ज हुआ। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 8 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। यह मामला प्रशासनिक अफसरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है और यह संदेश देता है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।