दिशा संस्था का सेवा संकल्प: भिलाई में मानसिक रूप से विक्षिप्त और बेसहारा लोगों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

दिशा संस्था का सेवा संकल्प: भिलाई में मानसिक रूप से विक्षिप्त और बेसहारा लोगों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

भिलाई। सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कार्यरत संस्था "दिशा" ने सोमवार 21 जुलाई को एक और प्रेरणादायक पहल करते हुए मानवता की मिसाल पेश की। संस्था ने सेक्टर-3, भिलाई स्थित "फील परमार्थ फाउंडेशन" में पहुँचकर मानसिक रूप से विक्षिप्त, बेघर और उपेक्षित लोगों की सेवा में योगदान दिया।

सेवा के रूप में संस्था ने वितरित किए:

  • विभिन्न साइज के डायपर

  • फिनाइल जैसी स्वच्छता सामग्री

  • फल एवं दैनिक उपयोग की अन्य आवश्यक वस्तुएं

यह सेवा उन 86 लोगों के लिए थी, जिनका जीवन फील परमार्थ फाउंडेशन के संस्थापक अमित राज ने सहारा बन कर संवारा है। 31 वर्षीय इंजीनियर अमित राज बीते 7 वर्षों से 150 से अधिक मानसिक रूप से विक्षिप्त, बेसहारा लोगों को भोजन, दवा और देखभाल प्रदान कर रहे हैं।

दिशा संस्था की इस मुहिम में सम्मिलित रहे:
जी एस संधू, राजेश धारकर, रामानुजन राजू, जवाहर, सुजीत चक्रवर्ती, भास्कर देवनाथ, बापी दास, उत्तम डे, देबाशीष मजूमदार, अंजन रायचौधरी, कल्याण राय, प्रमोद खरालकर, मोहन गिरी सहित कई सदस्य।

परिवारजन और विद्यार्थी भी हुए सहभागी:
इस अवसर पर दिशा टीम के सदस्यों के परिवार से श्रीमती रीता दास, श्रीमती भवानी, श्रीमती झरना एवं सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल शिक्षा महाविद्यालय, दुर्ग की श्रीमती अर्चना सारंगी एवं उनके छात्र-छात्राओं ने भी श्रमदान कर मानवीय सेवा की भावना को प्रकट किया।

दिशा संस्था के वक्तव्य:
संस्था के श्री शांतनु दासगुप्ता ने श्री अमित राज की सराहना करते हुए कहा,
"जहाँ समाज मुंह मोड़ लेता है, वहाँ यह युवा दिल से सहारा बनता है। इनका कार्य मानवता की सच्ची मिसाल है।"

भविष्य की योजना:
दिशा संस्था के डॉ. सुरेश शर्मा ने कहा, 
"हम भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्यों को और अधिक विस्तार देंगे। इससे समाज में सच्चा बदलाव आता है और युवाओं को प्रेरणा मिलती है।"