कांवड़ यात्रा पर योगी की पुष्पवर्षा: उपद्रवियों पर सख्त चेतावनी, सेवा में जुटा प्रशासन

कांवड़ यात्रा पर योगी की पुष्पवर्षा: उपद्रवियों पर सख्त चेतावनी, सेवा में जुटा प्रशासन

मेरठ। गगन में गूंजता "हर-हर महादेव" और धरती पर शिवभक्ति की अद्भुत छटा। कांवड़ यात्रा अब अपने चरम पर है और हजारों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर मेरठ की धरती पर पहुंच चुके हैं। आस्था, ऊर्जा और भक्ति से ओतप्रोत यह यात्रा अब शिवमय वातावरण में बदल चुकी है।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ पहुंचकर कांवड़ियों का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित दुल्हेड़ा चौकी पर बने मंच से उन्होंने 11 मिनट तक हेलीकॉप्टर और मंच दोनों से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की। मुख्यमंत्री ने यात्रा की गरिमा बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा, “कुछ उपद्रवी इस पवित्र यात्रा को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। रील बनाकर सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। ऐसे लोगों की पहचान की जा चुकी है। यात्रा के बाद इनके पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे और कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।” योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी कि कांवड़ियों के बीच किसी भी भेष में उपद्रवी हो सकते हैं, लेकिन उनका षड्यंत्र सफल नहीं होना चाहिए। कांवड़ियों से उन्होंने अपील की कि वे कानून अपने हाथ में न लें, बल्कि किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

सरकार की ओर से सुरक्षा और सेवा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं:

  • जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे

  • बेहतर यातायात प्रबंधन

  • हेलीकॉप्टर से निगरानी

  • सफाई और स्वच्छता के सख्त निर्देश

इससे पहले गाजियाबाद में मुख्यमंत्री ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद लिया और मुजफ्फरनगर-मेरठ मार्ग पर भी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा, “सड़क, चौराहे और सार्वजनिक स्थानों की सफाई का विशेष ध्यान रखें। स्वच्छता भी भक्ति का हिस्सा है।”