पार्षद रामानंद मौर्या की माता श्रीमती सोनमति मौर्या का निधन, रविवार को अंतिम यात्रा

पार्षद रामानंद मौर्या की माता श्रीमती सोनमति मौर्या का निधन, रविवार को अंतिम यात्रा

भिलाई। वार्ड 19 के पार्षद एवं जोन-2 के अध्यक्ष रामानंद मौर्या को गहरा पारिवारिक शोक पहुँचा है। उनकी माता श्रीमती सोनमति मौर्या का निधन हो गया है। श्रीमती सोनमति मौर्या एक सम्मानित एवं धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं। उनके निधन से मौर्य कुशवाहा समाज सहित स्थानीय जनसमुदाय में शोक की लहर है।उनकी अंतिम यात्रा रविवार को दोपहर 12 बजे उनके निवास स्थान से रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी। समाज के विभिन्न पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। "आजाद हिन्द Times परिवार की ओर से हम श्रीमती सोनमति मौर्या को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति मिले।"