हाइपर मार्केट में भीषण आग, 50 लोगों की मौत, मॉल मालिक पर केस दर्ज

बागदाद। इराक के पूर्वी हिस्से में स्थित अल-कुट शहर में एक भीषण अग्निकांड ने 50 से अधिक लोगों की जान ले ली है। यह हादसा एक पांच मंजिला हाइपरमार्केट में देर रात हुआ, जिसकी पुष्टि इराक की सरकारी समाचार एजेंसी (INA) ने प्रांतीय गवर्नर के हवाले से की है।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि इमारत से पूरी रात आग की भीषण लपटें उठती रहीं। दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं, जबकि राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रांतीय गवर्नर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “हमने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और 48 घंटों के भीतर जांच के शुरुआती नतीजे सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि हाइपरमार्केट और इमारत के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रशासन ने यह संकेत दिया है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस दुर्घटना की एक बड़ी वजह हो सकती है।