दुर्ग के होटल व्यवसायी का महादेव सट्टा कनेक्शन! 70 लाख कैश बरामद, जयपुर शादी से खुला बड़ा राज

दुर्ग के होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई। 70 लाख रुपये नकद, दस्तावेज और मोबाइल बरामद। महादेव सट्टा ऐप की ब्लैक मनी से कनेक्शन का शक। पूरी खबर देखें।

दुर्ग के होटल व्यवसायी का महादेव सट्टा कनेक्शन! 70 लाख कैश बरामद, जयपुर शादी से खुला बड़ा राज

दुर्ग। दुर्ग जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। शहर के प्रमुख होटल व्यवसायी और रेलवे ठेकेदार विजय अग्रवाल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि विजय अग्रवाल का नाम महादेव सट्टा ऐप की काली कमाई को सफेद करने वाले नेटवर्क से जुड़ा है। ईडी की इस कार्रवाई ने दुर्ग-भिलाई के कारोबारी जगत में हड़कंप मचा दिया है। कई व्यापारी फिलहाल अंडरग्राउंड हो गए हैं। जांच जारी है और महादेव सट्टा कनेक्शन की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, ईडी को विजय अग्रवाल के खिलाफ पहला क्लू जयपुर में हुई सौरभ आहुजा की शादी से मिला। सौरभ आहुजा वही व्यक्ति है जो महादेव सट्टा ऐप की अवैध कमाई को अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचाने का काम करता है। जब जयपुर में सौरभ की शादी समारोह में ईडी की टीम पहुंची, तो वहां विजय अग्रवाल सहित दुर्ग-भिलाई के दर्जनभर व्यापारी मौजूद थे। वहीं से ईडी को संदेह हुआ कि विजय अग्रवाल भी इस नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं। इसके बाद ही मंगलवार सुबह ईडी की टीम ने दीपक नगर स्थित अग्रवाल के निवास, होटल सागर और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान ईडी ने करीब 70 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और मनी ट्रेल से जुड़े अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार, छापा सुबह 6 बजे शुरू हुआ और देर शाम तक चला। जांच के दौरान विजय अग्रवाल के बड़े भाई के दिल्ली स्थित निवास और होटल के मैनेजर के घर पर भी कार्रवाई हुई। ईडी को संदेह है कि महादेव सट्टा ऐप की ब्लैक मनी को छोटे होटल, निर्माण और सप्लाई से जुड़े कारोबार के जरिए सफेद किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, भिलाई और दुर्ग के अन्य व्यापारी, जो जयपुर की शादी में शामिल थे, ईडी की भनक लगते ही मौके से निकल गए, लेकिन उनके वीडियो फुटेज और लोकेशन डाटा एजेंसी के हाथ लग चुके हैं। आने वाले दिनों में इन व्यापारियों के ठिकानों पर भी छापे मारे जा सकते हैं।