बोलेरो ने छीनी दो जिंदगियां, परिवार उजड़ा, महिला और मासूम की मौत

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक सवार परिवार को कुचल दिया। हादसे में महिला और मासूम की मौत, दो गंभीर घायल। पुलिस कर रही जांच।

बोलेरो ने छीनी दो जिंदगियां, परिवार उजड़ा, महिला और मासूम की मौत

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मुलमुला थाना क्षेत्र के पामगढ़ रोड पर एक बोलेरो वाहन ने तेज रफ्तार में एक बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर एक पूरा परिवार सवार था। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण हुई गंभीर त्रासदी को उजागर करता है। स्थानीय नागरिकों ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

बाइक पर सवार दंपति अपने तीन बच्चों के साथ सफर कर रहे थे, जब अचानक बोलेरो ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पूरा परिवार सड़क पर गिर पड़ा और उसी दौरान एक ट्रक की चपेट में भी आ गया। हादसे में महिला और एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरे बच्चे को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मुलमुला पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल पिता और बच्चे को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि तीसरे बच्चे का इलाज अकलतरा अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।