VIDEO सुबह-सुबह बड़ा हादसा: चार मंजिला इमारत ढही, कई लोग मलबे में दबे
दिल्ली के सीलमपुर में रविवार सुबह अवैध चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हुआ। 8 लोग घायल, कई अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका। पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत-बचाव में जुटीं।
दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। ईदगाह जनता कॉलोनी स्थित एक चार मंजिला अवैध इमारत भरभराकर ढह गई। घटना सुबह करीब 7:04 बजे हुई, जब अधिकतर लोग सो रहे थे। इमारत के गिरते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
दमकल विभाग को सूचना मिलने के बाद मौके पर 7 फायर टेंडर भेजे गए। पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। अब तक मलबे से 8 घायलों को बाहर निकाला जा चुका है। इनमें से 7 को जेपीसी अस्पताल और 1 को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इमारत की तीन मंजिलें पूरी तरह गिर चुकी हैं। ए-ब्लॉक, गली नंबर 5, जनता मजदूर कॉलोनी में बनी यह इमारत अवैध थी और जर्जर हालत में थी। हादसे के समय लोग गहरी नींद में थे। स्थानीय निवासी अनीस अहमद अंसारी ने बताया, "सुबह करीब 7 बजे तेज आवाज आई, देखा तो सामने की इमारत मलबे में बदल चुकी थी। मलबा मेरे घर पर भी गिरा। पूरा परिवार डर से बाहर निकल आया।" फिलहाल मौके पर पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं। मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।